ब्लैकलिस्टेड हो सकते हैं 20 लाख मोबाइल, दोबारा नहीं हो पाएगा इस्तेमाल, जानिए क्यों
नई दिल्ली, सरकार ने कुछ मोबाइल यूजर्स की पहचान की है, जिनके मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। ब्लैकलिस्ट किया गया फोन दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। मिली जानकारी के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर को 28200 मोबाइल फोन को बंद करने का निर्देश दिया है।
जानिए किन स्मार्टफोन को बंद करने का निर्देश
साइबर क्राइम में शामिल होने वाले करीब 28200 मोबाइल को सरकार ने बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों से तत्काल प्रभाव से 20 लाख मोबाइल कनेक्शन का री-वेरिफिकेशन करने का भी निर्देश दिया है।
सरकार ने बनाई ज्वाइंट एक्शन टीम
दूरसंचार विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों की पुलिस ने मोबाइल साइबर क्राइम और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के मकसद एक ज्वांइट एक्शन टीम बनाई है। ज्वांइट एक्शन टीम ने फ्रॉड करने वालों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बनाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों के पुलिस ने अभी तक 28200 मोबाइल हैंडसेट की पहचान की है, जो साइबर क्राइम में शामिल रहे हैं। उन मोबाइल हैंडसेट को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं 20 लाख संदिग्ध मोबाइल फोन्स की दोबारा से जांच करने का निर्देश दिया है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट की ओर से 10,834 मोबाइल नंबर को लेकर रेड फ्लैग जारी किया गया है।
टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने कहा कि इन विभागों के एक साथ काम करने का मकसद धोखेबाजों के नेटवर्क पर रोक लगाना है जिससे कि देश के लोगों को डिजिटल खतरों से बचाया जा सके।