अग्निवीरों के पहले बैच में 20 फीसदी महिलाओं की होगी भर्ती

अग्निवीरों के पहले बैच में 20 फीसदी महिलाओं की होगी भर्ती

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के पहले बैच में 20 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं होंगी। उन्हें नेवी के विभिन्न हिस्सों और शाखाओं में पोस्टिंग की जाएगी। भारतीय नौसेना इस साल तीन हजार अग्निवीरों को शामिल करने की तैयारी में है। विशेष रूप से 1 जुलाई से इंडियन नेवी ने पहले बैच के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें लगभग 10 हजार महिलाओं ने कथित तौर पर पंजीकरण कराया है। रजिस्ट्रेशन के बाद नौसेना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जून से 30 जुलाई तक होगी। वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पिछले महीने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अग्रिवीरों में महिला और पुरुष दोनों को शामिल किया जाएगा।