2018 में वैश्विक सौर क्षेत्र में हुआ 9.7 अरब डॉलर का कॉरपोरेट निवेश
नयी दिल्ली
दुनियाभर में सौर क्षेत्र में 2018 में कॉरपोरेट क्षेत्र ने 9.7 अरब डॉलर का निवेश किया। यह 2017 के मुकाबले 24 प्रतिशत कम है। मरकॉम कैपिटल ग्रुप ने अपनी रपट में कहा है कि 2017 में वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कंपनियों ने 12.8 अरब डॉलर का निवेश किया था। जबकि 2018 में यह 24 प्रतिशत घटकर 9.7 अरब डॉलर रहा। इस कॉरपोरेट निवेश में वेंचर निवेश, ऋण और बाजार से वित्त पोषण शामिल है। वैश्विक स्तर पर 2018 में उद्यम पूंजी निवेश करने वाले निवेशकों ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में 65 सौदों में 1.3 अरब डॉलर का निवेश किया जो 2017 में 99 सौदों में किए गए 1.6 अरब डॉलर के निवेश के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है।
सौर क्षेत्र में निवेश में गिरावट पर मरकॉम कैपिटल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज प्रभु ने कहा कि 2018 अनिश्चितताओं से भरा रहा। साल की शुरुआत अमेरिका में धारा-201 के शुल्कों से हुई। इसके बाद चीन ने भी खुद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली उत्पादकों को दी जाने वाली मदद को कम कर दिया। इसके बाद भारत सरकार के घरेलू बाजार की रक्षा के लिए आयात शुल्क बढ़ाए जाने से बाजार की हालत और खराब हुई।