25 दिन में 25 सवालों से भाजपा को घेरने में लगी है कांग्रेस
रायपुर
छत्तीसगढ़ में 15 सालों से सत्ता का वनवास भोग रही कांग्रेस पार्टी इस साल चुनाव से पहले बीजेपी को चारों तरफ से घेरने में लगी हुई है. जिसका एक उदाहरण 25 दिन 25 सवाल भी है. इसके तहत छत्तीसगढ़ कांग्रेस बीजेपी से 25 दिन में 25 सवाल पूछ रही है. सवालों को सिलसिला 24 अक्टूबर से शुरू हुआ जो 19 नवंबर तक जारी रहेगा. दरअसल कांग्रेस पार्टी राज्य विकास के दावों के बीच आकड़ों के आधार पर बीजेपी से सवाल कर रही है.
कांग्रेस ने अपने अभियान की शुरुआत गरीबों की संख्या में बढ़ोत्तरी के सवाल से तो वहीं दूसरे दिन जल-जंगल-जमीन का सवाल दाग बीजेपी को घेरने की कोशिश की. अभियान को लेकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल कहते हैं कि जनता की ओर से पूछे जाने वाले अनुत्तरित सवाल हैं, जिसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए.
अब चुनावी समर में अगर कांग्रेस सत्तापक्ष से सवाल करेगी. वह भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 25 दिन 25 सवाल. कांग्रेस की इस रणनीति पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष सुनिल सोनी, प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया विकास जनता देख रही है. उसे बताने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.
चुनावी समर में सोशल साइटों के जरिए सत्तापक्ष से सवाल पूछने का सिलसिला मध्यप्रदेश से शुरू हुआ है. जहां एक ओर एमपी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने 40 दिन 40 सवाल अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी 25 दिन 25 सवाल अभियान की शुरुआत की है. अब कांग्रेस के इस अभियान पर भले ही बीजेपी के नेता पलटवार कर रहे हैं, मगर कांग्रेस इस बात पर अडिग है कि कांग्रेस के सवालों का जवाब बीजेपी की ओर से आना चाहिए.