शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया
सुकमा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 90 कोण्टा के लिए 12 नवम्बर को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए मतदान के लिए जिला वासियों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर नेसभी मतदाताओं, नागरिकों, पुलिस बल, पुलिस प्रशासन, राजनीतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ, पंचायत सविचों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पटवारियों सहित अन्य निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के तहत् मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया हैं।
कलेक्टर ने नारी शक्ति को सलाम करते हुए जिले में पहली बार बनाए गए महिला मतदान दलों की अधिकारी व कर्मचारियों को भी विशेष तौर पर उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने मतदान कार्य पूरी क्षमता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया हैं।