3 साल की बच्ची के मुंह में रखकर फोड़ दिया सुतली बम, आरोपी फरार
मेरठ
मेरठ जिले के सरधना में एक युवक ने चॉकलेट बताकर तीन साल की मासूम बच्ची के मुंह में सुतली बम रख कर फोड़ दिया. पटाखा फटने की वजह से बच्ची की जीभ कट गई और चेहरा भी गंभीर रूप से झुलस गया. पीड़िता की मां ने बताया कि 'आरोपी उनके घर पहले से आता था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बच्ची पर उसकी बुरी नजर है'.
परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची के पिता ने गांव के ही एक युवक पर जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मेरठ में मिलक गांव के रहने वाले शशिकुमार की तीन साल की बेटी आयुषी सोमवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का ही एक युवक उनके घर में घुस आया और बच्ची के मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया.'
पटाखा फटने की आवाज़ सुनकर परिवार के सदस्य पहुंचे तो आयुषी को लहुलुहान पाया. वह उसे लेकर तुरंत पास के नर्सिंग होम पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. फिलहाल बच्ची के चेहरे पर काफी चोट है. उसे आधा दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी फरार है.