श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिषन  विकास कार्यो हेतु 3 करोड़ स्वीकृत

अम्बिकापुर,  श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिषन योजना के तहत कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल द्वारा लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत आने वाले वाले रघुनाथपुर, सुमेरपुर, बटवाही एवं लमगांव ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यो हेतु 3 करोड़ 4 लाख 81 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। रूर्बन मिषन के तहत रघुनाथपुर, सुमेरपुर, बटवाही एवं लमगांव तथा आश्रित ग्राम दर्रीडीह एवं सायराई में विभिन्न निर्माण कार्याे की स्वीकृति दी गई है। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] कलेक्टर के मार्गदर्षन में चयनित ग्रामों में 24 घंटे जल की आपूर्ति सुनिष्तिच की जा रही है। इन ग्रामों में ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन का कार्य भी किया जा रहा है। गांव की सभी गलियों में नालियों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों पर स्ट्रीट लाईट भी लगाए जा रहे हैं। गांवों के बीच सड़क संपर्क के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। चयनित गांवों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इन गांवों के लोगों को रसोई गैस कनेक्षन भी प्रदान किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को कौषल विकास का प्रषिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। इन ग्रामों में नागरिक सेवा केन्द्र की स्थापना भी की गई है। कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए आधूनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों के लिए गुणवŸाापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन ग्रामों में स्थित विद्यालयों का उन्नयन किया जा रहा है। इन ग्रामों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को कम्प्यूटर की षिक्षा दी जा रही है। ग्रामीणों को आवष्यकता एवं पात्रतानुसार प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा आजीविका के साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जारी आदेषानुसार रूर्बन मिषन अंतर्गत चयनित ग्राम रघुनाथपुर, सायराई, सुमेरपुर, दर्रीडीह, बटवाही एवं लमगांव में सोलर स्ट्रीट लाईट की स्थापना हेतु 11 लाख 55 हजार रूपए के मान से कुल 69 लाख 30 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सुमेरपुर ग्राम के नगेषियापारा में सौर पथ प्रकाष 1 किलोवाट, 20 नग स्ट्रीट लाईट हेतु 6 लाख 45 हजार रूपए, ग्राम सुमेरपुर के दर्रीडीह स्कूल के समीप, ग्राम लमगांव के खजुरपारा नीलमणी प्रधान घर के समीप, खासपारा पंचायत भवन, अटल चैक वंषलाल घर के समीप, बस्तीपारा पी.डी.एस. भवन, बगीचापारा बाजार, बस्तीपारा पानी टंकी के पास एवं मेन खासपारा दुर्गा पंडाल के समीप, ग्राम बटवाही के अटल चैक जनई घर के पास, कदमी चैक जयंत घर के पास, बाजार बस स्टैण्ड नोहर साय घर के पास, बरगाद चैक के पास, ग्राम विजय पारा साधु घर के पास, बोरिंग चैक प्रभु घर के पास, पी.एस.सी. चैक अजय घर के पास, त्रिकोण चैक मदन घर के पास, सरना पारा गुडल घर के पास, षिवचर्चा चैक रामरतन घर के पास तथा ग्राम रघुनाथपुर के अटल चैक के समीप हाई मास्क एलईडी लाईट्स टाॅवर की स्थापना हेतु 4 लाख 75 हजार रूपए के मान से कुल 95 लाख रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम सुमेरपुर के प्राईमरी स्कूल कुढ़पानी में आयरन रिमूवल शुद्धि सिस्टम की स्थापना हेतु 6 लाख 58 हजार रूपए तथा ग्राम रघुनाथपुर, लमगांव एवं सुमेरपुर तथा बटवाही के ग्राम पंचायत भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु 4 लाख 62 हजार रूपए के मान से कुल 18 लाख 48 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व छŸाीसगढ़ अक्षय उर्जा विकास अभिकरण क्षेत्रीय कार्यालय सरगुजा को सौंपा गया है। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजंेसी को निर्धारित समय-सीमा में गुणवपूर्ण कार्य सुनिष्चित करने निर्देषित किया है। रूर्बन मिषन अंतर्गत आने वालेे रघुनाथपुर एवं लमगांव ग्राम पंचायत के उच्चतर माध्यमिक शाला में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 25-25 लाख रूपए के मान से कुल 50 लाख रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार रघुनाथपुर एवं लमगांव ग्राम पंचायत के उच्चतर माध्यमिक शाला में लेबोरेटरी निर्माण कार्य हेतु 20-20 लाख रूपए के मान से कुल 40 लाख रूपए, बटवाही ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल अहिरपारा एवं माध्यमिक स्कूल सायराई में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91-91 हजार रूपए के मान से कुल 1 लाख 82 हजार रूपए, सुमेरपुर ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल दर्रीडीह एवं प्राईमरी स्कूल बूटापानी में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91-91 हजार रूपए के मान से कुल 1 लाख 82 हजार रूपए, लमगावं ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल खालपारा एवं प्राईमरी स्कूल खजुरपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91-91 हजार रूपए के मान से कुल 1 लाख 82 हजार रूपए, सुमेरपुर ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल रनघाघपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 1 लाख 10 हजार रूपए, बटवारी ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल सायराई एवं सुमेरपुर ग्राम पंचायत के प्राईमरी स्कूल में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91-91 हजार रूपए के मान से कुल 1 लाख 82 हजार रूपए, लमगांव ग्राम पंचायत के मिडिल स्कूल खजुरपारा में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 91 हजार रूपए एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में वायर फ्रेसिंग कार्य हेतु 2 लाख 12 हजार रूपए तथा रघुनाथपुर ग्राम पंचायत में बालक-बालिका शौचालय निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 70 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व सर्व षिक्षा अभियान के जिला परियोजना कार्यालय को सरगुजा को सौंपा गया है। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवŸाापूर्ण कार्य सुनिष्चित करने निर्देषित किया है। रूर्बन मिषन अंतर्गत फिष शीड हेतु 30 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार सेप्लिमेन्टर वाई फीड के लिए 55 हजार रूपए, डेªग नेट के लिए 1 लाख 824 रूपए, आईस बाॅक्स 50 लीटर हेतु 5 हजार 59 रूपए, सीपेक्स हेतु 21 हजार रूपए, स्पाॅन रेयरिंग हेतु 80 हजार रूपए तथा फिष मार्केटिंग फेसिलिटी हेतु 70 हजार रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व उप संचालक मछलीपालन कार्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा को सौंपा गया है। कलेक्टर ने क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवŸाापूर्ण कार्य सुनिष्चित करने कहा है।