31 अक्टूबर तक हर हाल में हो स्वेटर वितरण, योगी सरकार का आदेश

31 अक्टूबर तक हर हाल में हो स्वेटर वितरण, योगी सरकार का आदेश

अमेठी
पिछले साल स्वेटर बांटने में हुई देरी से सबक लेते हुए इस बार योगी सरकार ने शिक्षा विभाग को 31 अक्टूबर तक हर हाल में स्वेटर वितरण करने का आदेश जारी किया है। वहीं सरकार के इस फरमान के बाद शिक्षा विभाग चौकन्ना हो गया है।

विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेगी। बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में वितरण प्रकिया की देखरेख करेंगे। स्वेटर की गुणवत्ता, फर्जी संख्या और नकद भुगतान पर भी ध्यान दिया जाएगा। 

ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की और स्कूल स्तर पर होडमास्टर के जिम्मे यह जिम्मेदारी होगी। दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करवा कर रिकवरी और कार्रवाई होगी।