3rd Test : अग्रवाल-पुजारा जमे, भारत 100 रन के पार

3rd Test : अग्रवाल-पुजारा जमे, भारत 100 रन के पार

 
मेलबर्न

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जहा टीम इंडिया ने एक विकेट गवाए 109 रन बना लिए है। मयंक अग्रवाल और पुजारा क्रीज पर खेल रहे है। अग्रवाल और हनुमा विहारी की युवा सलामी जोड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है। पर्थ में दूसरे टेस्ट में 146 रन की हार के बाद भारत को इसकी समीक्षा करने के लिए एक हफ्ते का ब्रेक मिला और टीम ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और मुरली विजय को अंतत: अंतिम एकादश से बाहर कर दिया। 
 कप्तान विराट कोहली के पास आलराउंडर हार्दिक पांड्या को खिलाने का विकल्प था लेकिन उन्होंने दोबारा फिट हो चुके रोहित शर्मा को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाने का फैसला किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने परंपरा से हटते हुए मैच से एक दिन पूर्व ही अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी जिससे टीम के संभावित संयोजन को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी खत्म हो गई। राहुल बेहद खराब फार्म से जूझ रहे हैं और मौजूदा श्रृंखला की चार पारियों में केवल 48 रन बना पाए हैं जिसमें एडिलेड में दूसरी पारी में बनाए 44 रन भी शामिल हैं।