-50 डिग्री में ट्रैक पर आग लगाकर दौड़ा रहे ट्रेन

-50 डिग्री में ट्रैक पर आग लगाकर दौड़ा रहे ट्रेन

शिकागो
बर्फीले मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए आपने इंसानों को अंगीठी पर हाथ सेंकते तो देखा होगा, मगर अमेरिका के शिकागो में रेल ट्रैक पर जमी बर्फ हटाने और इन्हें क्रैक से बचाने के लिए उन पर ही आग लगा दी गई।


सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो में इन दिनों तापमान शून्य से 50 डिग्री नीचे चल रहा है। ऐसे में सबकुछ जम सा गया है। ट्रेनों की आवाजाही जारी रहे, इसलिए रेलवे विभाग ने मंगलवार को ट्रैक पर जगह-जगह आग लगाई।

रेल विभाग के मुताबिक, यह आग गैस वाले हीटर से आती है जो ट्रेन के साथ-साथ चलते हैं ताकि ट्रैक गर्म रहे। कड़ाके की सर्दी में ट्रैक पर क्रैक न पड़ें, इसलिए गर्मी दी जा रही है।