दरभंगा की अलीराजपुर सीट से मैथिली ठाकुर लडेंगी चुनाव, भाजपा की दूसरी लिस्ट में नाम

दरभंगा की अलीराजपुर सीट से मैथिली ठाकुर लडेंगी चुनाव, भाजपा की दूसरी लिस्ट में नाम

पटना। हाल ही भाजपा ज्वाइन करने वाली लोक गायिका मैथिली ठाकुर को पार्टी ने टिकट दिया है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में मैथिली ठाकुर का नाम आ गया है। भाजपा ने बुधवार अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें 12 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

14 को ज्वाइनिंग, 15 टिकट, उम्र 25 साल

25 साल की मैथिली ठाकुर कल यानी 14 अक्टूबर को ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, जिसके ठीक दूसरे दिन ही उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
दूसरी लिस्ट में भाजपा ने मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से रंजन कुमार को टिकट दिया गया है। बक्सर से आइपीएस आनंद मिश्रा पर भाजपा ने दांव लगाया है। वहीं, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को टिकट दिया है।

हट गए दो बड़े नाम

बीजेपी की 12 कैंडिडेट की लिस्ट में दो बड़े नामों को टिकट नहीं दिया गया है। बाढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट पार्टी ने काट दिया है। वहीं, छपरा से बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता की जगह पार्टी ने यहां से महिला कैंडिडेट को उतारा है। 

101 सीटों में 83 पर भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी

भाजपा अब तक 83 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। एनडीए में हुए समझौते के तहत बीजेपी राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से कुल 101 पर चुनाव लड़ रही है। जेडीयू भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा को अभी 14 और कैडीडेट्स का ऐलान करना बाकी है।