प्रभारी मंत्री, केबिनेट मंत्री एवं सांसद ने स्क्रेप से तैयार राजकीय पक्षी दूधराज का किया अनावरण

प्रभारी मंत्री, केबिनेट मंत्री एवं सांसद ने स्क्रेप से तैयार राजकीय पक्षी दूधराज का किया अनावरण
प्रभारी मंत्री, केबिनेट मंत्री एवं सांसद ने स्क्रेप से तैयार राजकीय पक्षी दूधराज का किया अनावरण

प्रभारी मंत्री, केबिनेट मंत्री एवं सांसद ने स्क्रेप से तैयार राजकीय पक्षी दूधराज का किया अनावरण

Syed Imtiyaz Ali

मंडला - मध्य प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मंडला विधायक श्रीमती संपतिया उइके, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व मंडला लोक सभा क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने माहिष्मती घाट पर स्क्रेप से तैयार की गई प्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज की प्रतिमा का अनावरण किया। विदित है कि रज़ा फॉउण्डेशन द्वारा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित रज़ा स्मृति 2025 के दौरान स्क्रैप (कबाड़) से मूर्तिकला शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में अनावश्यक कबाड़ सामग्री से तैयार की गई। इसी शिविर के दौरान कबाड़ से यह मूर्ति तैयार की गई। यह लगभग 150 किलो वजनी एवं लगभग 5 फीट ऊँची है। इसे रायपुर के कलाकार जितेन्द्र साहू एवं उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया है। स्क्रैप (कबाड़) से मूर्तिकला शिविर में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट पहुंचे थे। कलाकारों के कार्य से कलेक्टर काफी प्रभावित हुए थे और दूधराज को माहिष्मती घाट में स्थापित करने की इच्छा जताई थी। इसी के चलते प्रभारी मंत्री के दौरा कार्यक्रम के दौरान शनिवार को इसका लोकार्पण माहिष्मती घाट में किया गया। इस रचना को यहां लगाए जाने का उद्देश्य यह है कि हमारे आसपास अनुपयोगी कबाड़ सामग्री का उपयोग कर हम आकर्षक एवं उमदा रचना बना सकते हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, प्रफुल्ल मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, जयदत्त झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।