70 फीट गहरे बोरवेल में ग‍िरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी

70 फीट गहरे बोरवेल में ग‍िरा 2 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी

स‍िंगरौली
बोरवेल में बच्चों के ग‍िरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मध्यप्रदेश में स‍िंगरौली ज‍िले के कंहर गांव में दो साल का बच्चा रव‍िवार की सुबह 70 फीट गहरे बोरवेल में ग‍िर गया.

जैसे ही  इस घटना का पता गांव वालों को चला, पूरे गांव में हंगामा मच गया. सभी बच्चे की मदद करने के ल‍िए भागे लेकिन उसे न‍िकालने का कोई जर‍िया नजर नहीं आ रहा था.

उसके बाद प्रशासन को सूचित क‍िया गया. मौके पर एक जेसीबी भेजी गई है जो बच्चे को न‍िकालने की कोशिश कर रही है. बच्चा अभी गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है.