सागर के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, कई घायल

सागर, जिले के शाहपुर में शिवलिंग बनाने के लिए इकठठा हुए 9 बच्चों की दीवार गिरने दबकर मौत हो गई। हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को सागर अस्पताल रेफर किया है।
हादसे में इन बच्चों की गई जान
– दिव्यराज साहू पुत्र गोविंद साहू
– सुमित प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति
– दिव्यांश साहू पुत्र नितेश साहू
– वंश लोधी पुत्र यशवंत लोधी
– नीतेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल
– ध्रुव यादव पुत्र जगदीश यादव
– पर्व विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण विश्वकर्मा
– खुशी पटवा पुत्री अमित पटवा
हरदौल मंदिर में चल रहा है शिवलिंग निर्माण
सागर जिले के शाहपुर में इस हृदय विदारक घटना से पूरा इलाका गमगीन हो गया है। आपको बता दें कि यहां के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं। आज भी शिवलिंग बनाने का काम शुरू हुआ। रविवार की छुट्टी होने की वजह से शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
50 साल पुरानी थी कच्ची दीवार
जब बच्चे शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर के पास ही में करीब 50 साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर बच्चों के ऊपर गिर गई, जिसमें 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया शोक
घटना पर सीएम मोहन यादव ने शोक जताया है। बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
रहली विधायक गोपाल भार्गव पहुंचे घटनास्थल
हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और रहली के विधायक गोपाल भार्गव घटनास्थल पहुंचे। मौके पर बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।
अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर
हादसे में घायल हुए बच्चों को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला। सिर्फ एक कर्मचारी ही मौजूद था, जिसे लेकर क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जाहिर की।