'आम आदमी' अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में बंगले को चमकाने में खर्च कर दिए 45 करोड़ रुपये 

'आम आदमी' अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में बंगले को चमकाने में खर्च कर दिए 45 करोड़ रुपये 

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के सुंदरीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सीएम आवास में 8-8 लाख रुपये का एक पर्दा लगाया गया है। सीएम आवास में लगे कुल पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपये खर्च हुए। कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। बीजेपी ने दिल्ली के सीएम की ओर से अपने आवास पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर उन्हें 'शाही राजा' बताया ।

वियतनाम से मंगाया गया मार्बल 
सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये है। इस मार्बल की फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है। 

आवास में काम कराने की पहली मंजूरी 1 सितंबर, 2020 को दी गई 
द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से देखे गए पीडब्ल्यूडी दस्तावेजों के अनुसार, सीएम के आवास में काम कराने की पहली मंजूरी 1 सितंबर, 2020 को दी गई थी। इसमें बिजली के काम और एक ऑटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम के साथ आरसीसी-फ़्रेम का काम शामिल था। दूसरी मंजूरी मई 2021 में "एक मॉड्यूलर किचन, लॉन्ड्री और पेंट्री आदि बनाने और मरम्मत कराने" के लिए दी गई थी। इसके बाद अक्टूबर 2021 में "आवास के कैंपस में सिविल काम" के लिए मंजूरी दी गई। दिसंबर 2021 और जून 2022 में फिर बजट दिया गया।

पीडब्लूडी के दस्तावेज़ों में इस रिनोवेशन से जुड़ा जो ब्योरा दिया गया है उसके अनुसार, सिविल के अलावा आवास पर बिजली, पल्मिंग के काम, अलग-अलग स्मार्ट लाइट के लिए वोल्टेज फ़िक्सर, एनर्जी सफ़िशिएंट 80 पंखे, एक डंबवेटर लिफ्ट (खाना पहुंचाने वाली लिफ़्ट), 23 परदे शामिल हैं।

लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे, केजरीवाल अपना महल रिनोवेट करवा रहे थे
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे और दिल्ली की जनता के 45 करोड़ रुपये से केजरीवाल अपना महल रिनोवेट करवा रहे थे। जिस महल में 23 पर्दे 8-8 लाख में लगवाए गये ।
दिल्ली बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना के समय ये (केजरीवाल) अपने घर का रेनोवेशन करवा रहे थे। ये 45 करोड़ रुपये में अपने बंगले को चमका रहे थे। दिल्ली की जनता से इनको कुछ लेना देना नहीं है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रिनोवेशन के नाम पर जनता के 44.78 करोड़ रुपए बर्बाद कर डाले। अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए। ऐसे आम आदमी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है।

सीएम शिवराज के आवास पर चूना रगड़ाई पर 20 करोड़ खर्च हुआ: राघव चड्ढा 
AAP सांसद और पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि जिस घर में केजरीवाल रहते हैं वह 1942 में बना था। घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपकता था। लोक निर्माण विभाग ने ऑडिट किया। यह बंगला प्राइवेट तो है नहीं। एक सरकारी बंगला है। दूसरे सीएम और पीएम से भी तुलना की जानी चाहिए। सीएम शिवराज के आवास पर चूना रगड़ाई पर 20 करोड़ खर्च हुआ। पीएम मोदी के आवास को बनाया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ है। यह रकम दोगुनी या इससे अधिक भी हो सकती है।

आम आदमी पार्टी ने कहा-
"प्रधानमंत्री के नए घर पर 467 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि सेंट्रल विस्टा की वास्तविक लागत 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। 7 आरसीआर को भी रिनोवेट कराने में 89 करोड़ रुपये लगाए गए थे। एलजी ने बीते कुछ महीनों में अपने घर के रिनोवेशन में 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीजेपी इस मुद्दे को इसलिए उठा रही है क्योंकि वह असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।"

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट