कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने राजा हसन खां मेवाती के 499वें शहादत दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने राजा हसन खां मेवाती के 499वें शहादत दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

जयपुर। कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री व अलवर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने सोमवार को अलवर जिले के तेलियाबास, कौलाणी (रघुनाथगढ) में शहीद राजा हसन खां मेवाती के 499वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

          कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने महान राष्ट्रभक्त योद्धा राजा हसन खां मेवाती को नमन कर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात की संस्कृति साझा संस्कृति के रूप में अनूठी पहचान लिए हुए है। उन्होंने कहा कि राजा हसन खां मेवाती ने बाबर जैसे आक्रांताओं के विरूद्ध मातृभूमि के लिए खानवा के युद्ध में राणा सांगा की तरफ से लड़ते हुए वीरता, पराक्रम, वतनपरस्ती व सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश कर अलवर का नाम इतिहास के पन्नों में अमर किया।

उन्होंने कहा कि अलवर का इतिहास प्रेम, भाईचारे व सौहार्द का रहा है, इसे बनाए रखना हम सब का नैतिक दायित्व है। उन्होंने गांव के विकास हेतु मेवात विकास बोर्ड में एक करोड़ रूपये की राशि उपलबध कराने की घोषणा की।

    उन्होंने मेव समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि मेवात क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए समाज के मोजिज लोगों को समाज सुधार का बीड़ा उठाना होगा। उन्होंने शिक्षा को समाज की उन्नति का माध्यम बताते हुए बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।

    मंत्री डॉ. मीणा ने तेलियाबास में मृतक बालिका के घर पर जाकर परिजनों को विश्वास दिलाया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी।