स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री एवं पाली जिले के प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को पाली जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजकीय बांगड़ अस्पताल का निरीक्षण किया। खर्रा ने अस्पताल के ट्रोमा वार्ड पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीज भावना से कुशलक्षेम पूछी तथा वहां पर भर्ती मरीजों से मिल कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। खर्रा ने सीटी स्कैन कक्ष में पहुंच कर स्टाफ के बारे में जानकारी ली तथा एक दिन में 35 सीटी स्कैन होने की जानकारी मिलने पर मंत्री ने संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा वार्डों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में संतोष जताया।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आगे भी बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकीय प्रबंधन बेहतर रखें एवं मरीज का त्वरित उपचार हो। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक डॉ.पीसी व्यास से अस्पताल की चिकित्सा के स्थिति की जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, मेडिकल कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. अरोड़ा, सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल, बांगड़ अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.आरके बिश्नोई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।