रक्षा क्षेत्र की प्रसिद्ध जर्मन कंपनी अल्बाट्रॉस जोधपुर के तिंवरी में लगायेगी औद्योगिक इकाई

रक्षा क्षेत्र की प्रसिद्ध जर्मन कंपनी अल्बाट्रॉस जोधपुर के तिंवरी में लगायेगी औद्योगिक इकाई

जयपुर। रीको ने जोधपुर के तिंवरी औद्योगिक क्षेत्र में जर्मन कंपनी अल्बाट्रॉस प्रोजेक्ट को जमीन आवंटित की है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के लिए गत अक्टूबर  में म्यूनिख में आयोजित रोड शो के दौरान अल्बाट्रॉस के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मध्य हुई उच्च-स्तरीय बैठक के बाद  रीको ने तत्परता से भूमि आवंटन से लेकर परियोजना आरंभ तक की प्रक्रिया को कंपनी के लिए सुगम बनाया है। रीको ने प्रत्येक चरण में कंपनी को हरसंभव सहायता प्रदान की जो रीको की राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दर्शाता है। 

रीको की सरल प्रक्रिया ने किया निवेशकों को आकर्षित

रीको द्वारा अल्बाट्रॉस के प्रतिनिधियों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि विकल्प दिखाए गए जिसमें कंपनी द्वारा तिंवरी, जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र को उनके प्रस्तावित निवेश हेतु उपयुक्त पाया गया। भूखंड की पहचान के बाद रीको ने इसे ई-नीलामी पोर्टल पर उपलब्ध कराया जिससे अल्बाट्रॉस जल्द से जल्द भूमि प्राप्त कर सके। तत्पश्चात् परियोजना की राज्य में निवेश के लिए महत्ता को ध्यान में रखते हुए रीको ने द्रुत गति से प्रस्ताव पत्र जारी किया जिससे कंपनी की संचालन गतिविधियां शीघ्रता से आरंभ हो सकें।

अल्बाट्रॉस करेगी 45 करोड़ रूपये निवेश

अल्बाट्रॉस प्रोजेक्ट और एएमएस की रक्षा क्षेत्र में परीक्षण समाधानों के क्षेत्र में विशेषज्ञता है। कंपनी की यूरोप, अमेरिका, चीन और भारत में मजबूत उपस्थिति है। जोधपुर में स्थापित होने वाली नई इकाई रक्षा, एयरोस्पेस और चिकित्सा उपकरण क्षेत्रों के लिए उन्नत आरएफ चैंबर्स और मेटल पैनल निर्माण पर केंद्रित होगी। 10,000 वर्गमीटर भूमि पर संचालित होने वाली इस इकाई में कंपनी 42 करोड़ रूपये का निवेश करेगी जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

राज्य में हो अधिकाधिक वैश्विक निवेश 

इस अवसर पर रीको के प्रबंध निदेशक इंदरजीत सिंह ने कहा कि रीको राज्य में विश्वस्तरीय औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की ओर अग्रसर है। अल्बाट्रॉस के साथ यह साझेदारी वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने और राजस्थान को औद्योगिक विस्तार के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह साझेदारी राजस्थान को वैश्विक औद्योगिक और रक्षा क्षेत्रों में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राज्य का औद्योगिक एवं आर्थिक विकास, रीको की प्राथमिकता

रीको राज्य में औद्योगिक इकाइयों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त निवेशकों के लिए सुगम प्रक्रियाएं और व्यापार-अनुकूल वातावरण प्रदान करता है जिससे राजस्थान में निवेशक आसानी से इकाई स्थापित कर सकें। ऐसे प्रयासों के माध्यम से रीको न केवल स्थानीय अपितु वैश्विक व्यवसायों के विकास को भी समर्थन देता है।
अल्बाट्रॉस जैसी परियोजनाओं के साथ रीको निवेश आकर्षित करने, तेज़ी से विकास को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने, और राज्य की समग्र आर्थिक समृद्धि में योगदान देने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार