चित्तौड़गढ़ की 83 ग्राम पंचायतों को 2 माह में मगरा विकास योजना में शामिल करेंगे: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

चित्तौड़गढ़ की 83 ग्राम पंचायतों को 2 माह में मगरा विकास योजना में शामिल करेंगे: ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

जयपुर। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की पात्र 83 ग्राम पंचायतों को 2 माह में मगरा विकास योजना में सम्मिलित करने का कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मगरा क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत सर्वे में निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करने वाले ग्राम ही योजना में सम्मिलित होने की पात्रता रखते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सर्वे के आधार पर पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ एवं भदेसर की 83 ग्राम पंचायतें मगरा क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करती हैं।

इससे पहले विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्‍टर चित्‍तौडगढ को घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में से मगरा क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत निर्धारित मापदंडों के अनुसार पात्रता रखने वाली ग्राम पंचायतों का सर्वे द्वारा चिन्हीकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु 06 जून 2024 को पत्र प्रेषित किया गया है| 

उन्होंने बताया कि जिले से सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त गुणावगुण के आधार पर योजनान्तर्गत नवीन ग्रामों को शामिल किये जाने की नियमानुसार कार्यवाही की जा सकेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट