प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को मिलेगा 12000 रुपए साल

प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को मिलेगा 12000 रुपए साल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए महीना, यानी साल के 12 हजार रुपए मिलेंगे, इससे सभी महिलाओं में खुशी की लहर है।

लाडली बहना योजना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश में एक बड़ी योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है, ये योजना लाडली बहना योजना है। इसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले उन सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा, जो इस योजना के तहत पात्र है, इस योजना में जाति बंधन या उम्र का कोई बंधन नहीं रहेगा।

ऐसी होगी योजना
योजना में जाति बंधन नहीं होगा। यानी किसी भी जाति-पंत की महिला इस योजना की पात्र होंगी।
आरक्षित वर्ग के साथ सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
प्रत्येक परिवार की विवाहित महिला ही इस योजना की पात्र होंगी।
यदि कोई महिला आयकर दाता है तो उसे इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
योजना के तहत प्रत्येक महिला को साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट