पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री ने बाड़मेर के शिवाजी नगर में किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री ने बाड़मेर के शिवाजी नगर में किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

मंत्री ने किया शिवाजी नगर ग्राम पंचायत के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण

ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से मिल रही जनता को बड़ी राहत

जयपुर। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को बाड़मेर जिले की शिव पंचायत समिति के शिवाजी नगर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया तथा वहां चल रही गतिविधियों की अधिकारियों से जानकारी ली। कुमावत ने प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर जाकर अधिकारियों और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होनें सम्बंधित अधिकारियां को निर्देश दिए कि वे इन शिविरों में परिवेदनाओं को गंभीरता से सुने और उनका त्वरित निस्तारण कर सम्बन्धित को राहत प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधी पहुँच बनाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कहा इन शिविरों के माध्यम से आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण कर उन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। 

कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप इन शहरी सेवा शिविरों एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर त्वरित राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में प्रदेश के नागरिक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को इन शिविरों तक लाएं, जिससे उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

कुमावत ने कहा कि इन सेवा शिविरों में 16 विभागों को शामिल किया गया है, जहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं बल्कि आमजन की लंबित समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा भी यही है कि कई बार आमजन को अपने-अपने छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटना पड़ता है, इसलिए एक ही मंच पर और एक ही स्थान पर सभी विभाग समन्वय के साथ आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े काम जैसे नाम शुद्धिकरण, नामांतरण, बंटवारा विवाद आदि काम वर्षों से अटके हुए हैं, जिनका त्वरित निस्तारण इन शिविरों में हो रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र कृषि और पशुपालन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां की अधिकांश आबादी कृषि और पशुपालन पर निर्भर है इसलिए उन्होंने इन विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने पशुपालकों से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के लिए 1 अक्टूबर, 2025 से मंगला पशु बीमा योजना का पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है इसलिए अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं।

कुमावत ने किया नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन-

पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने शिवाजी नगर ग्राम पंचायत के नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पंचायत भवन के बनने से इस ग्राम पंचायत के लोगों से जुड़े काम आसानी हो सकेंगे और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

कार्यक्रम में विधायक आदूराम मेघवाल, डॉ. प्रियंका चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार