पशुपालन मंत्री ने सुमेरपुर में विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पशुपालन मंत्री ने सुमेरपुर में विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुचेंगी।

इस अवसर पर  मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार आमजन के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को अपने कामों का रिपार्ट कार्ड दें। इसीलिए सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि विकास रथ हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे।
दो साल में पूरे किए 70 प्रतिशत वादे
मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार ने जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था उनमें से 70 प्रतिशत कार्य केवल दो वर्ष में ही पूरे किए जा चुके हैं। सरकार ने राज्य की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी- बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। किसान को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाया है तथा ऊर्जा में किए गए नवाचारों से अब प्रदेश के 22 जिलों में दिन में बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।   

उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुँओर विकास गति पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गत 2 वर्षों में लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है।     

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा गया है। साथ ही, गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल रहा है। वहीं, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारीगण और आमजन मौजूद रहे।