स्वाती मालीवाल से मारपीट की पुष्टि, विभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार

स्वाती मालीवाल से मारपीट की पुष्टि, विभव कुमार को सीएम हाउस से गिरफ्तार

नई दिल्ली, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने तेजी के साथ जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम, जिसमें एडिशनल DCP और ACP भी मौजूद हैं, सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। पुलिस ने सीएम के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी, और घटना का सीन रीक्रिएट किया। साथ में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

विभव कुमार को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने ले गई पुलिस

दिल्ली पुलिस आज दोपहर करीब पौने 12 बजे सीएम हाउस पहुंची थी। पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में पूछताछ के लिए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विभव को सिविल लाइंस थाने लेकर गई है। 

विभव कुमार ने कहा-मैं जांच में सहयोग को तैयार

विभव कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा, हमें पुलिस से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को एक ई-मेल भेजा है, जिसमें लिखा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे। बता दें कि विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को मेल किया था। उन्होंने कहा था कि वो हर जांच में सहयोग को तैयार हैं।  विभव कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता लगा एपफआईआर हुई है, अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया। दिल्ली पुलिस मेरी भी शिकायत पर संज्ञान ले।

सामने आई स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट, चोट की पुष्टि 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में स्वाति मालीवाल का मेडिकल हुआ था।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट