फिर विवादों में बागेश्वर बाबा का भाई, महिलाओं से की मारपीट, वीडियो वायरल

फिर विवादों में बागेश्वर बाबा का भाई, महिलाओं से की मारपीट, वीडियो वायरल

छतरपुर, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम का नाम अक्सर विवदों में रहता है। एक बार फिर शालिग्राम पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगा है। शालिग्राम द्वारा मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

महिलाओं के साथ मारपीट की और लूहलुहान कर दिया

शालिग्राम पर मारपीट का आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ही सेवादार जीतू तिवारी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शिकायत पर बमीठा थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की और लूहलुहान कर दिया है।

गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम द्वारा मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। पीड़ित सेवादार जीतम हतवारी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित जीतू तिवारी का कहना है कि वह पहले शालिग्राम के साथ ही रहता था। लेकिन शालिग्राम कई गलत कामों में संलिप्त थे, इसके कारण से उसने उनका साथ छोड़ दिया। इसी बात को लेकर उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई।

मारपीट में नाबालिग बच्ची का हाथ टूट गया

थाने में पुलिस को दी गई रिपोर्ट में शालिग्राम द्वारा अपने सेवादार जीतू तिवारी के घर में जबरन घुसकर अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।  मारपीट में घर की एक नाबालिग बच्ची का हाथ भी टूट गया है, महिलाओं के सिर पर भी गंभीर चोट आई है। यही नहीं घर के बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की गई है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ पहले भी कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा शालिग्राम पर कई मामले दर्ज हैं।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट