नए अंदाज में भोजपाल मेला, आज सूफी नाइट में हमसर हयात और अथहर हयात विखेरेंगे जलवा

नए अंदाज में भोजपाल मेला, आज सूफी नाइट में हमसर हयात और अथहर हयात विखेरेंगे जलवा

भोपाल, भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला मंच 45 दिनों तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार रहेगा। इसी कड़ी में रविवार को देश के प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और अथर हयात सूफी नाइट की प्रस्तुति देंगे। इसमें रहमतों का दरिया, हम मोहम्मद वाले हैं, मेरे मालिक बता तूं, बेवफा से बफा करे कोई, आज हमने उसे पुकारा है जैसी एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। अन्य दिनों में भी अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शनिवार को शाम 7 बजे से मुस्कान पाण्डेय एंड म्यूजिकल बैंड द्वारा बॉलीवुड नाइट में सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर 50 हजार से ज्यादा लोग परिवार सहित मेला देखने पहुंचे।

नए अंदाज मे दिख रहा मेला

इस बार मेला शहरवासियों को नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में आने वाले शहरवासियोंं के लिए मुख्य स्वागत द्वार, कलाकारों के लिए भव्य मंच, युवाओं के लिए सेल्फी जोन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही द गे्रट जैमिनी सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकारों की प्रस्तुति लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि विभिन्न प्रकार के सामानों से सजी करीब चार सौ दुकानें लोगों की हर जरूरतों को पूरा कर रही हैं। संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में राजधानी भोपाल सहित आसपास क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते हैं।

ग्रेट जैमिनी सर्कस, अफ्रीकन कलाकारों के साथ

झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार द ग्रेट जैमिनी सर्कस में कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकार अपनी-कलाओं से लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं।

व्यापारिक केंद्र

14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें संचालित हो रही हैं। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्रॉकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि लोगों को लुभा रहे हैं।

सीसी कैमरे से की जा रही मेले की निगरानी

मेला परिषद में 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर,दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग आज की व्यवस्था की गई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार