ऑयल इंडिया लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, मासिक वेतन 90,000 तक, 10वीं पास भी करें आवेदन
नई दिल्ली, ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रेड 3 के कुल 535 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसमें फिटर, मेकेनिक डीजल, इंस्ट्रूमेंट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर व्हीकल ट्रेड आदि के पद शामिल हैं। सभी ट्रेड में ग्रेड 3 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की स्थायी आधार पर भर्ती की जानी है। ऑयल इंडिया में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू की गई थी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 38 पद, फिटर ट्रेड के 144 पद, टर्नर ट्रेड के 4 पद, मशीनिस्ट ट्रेड के 13 पद, वेल्डर ट्रेड के 6 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के 42 पद और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड के 81 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 26600 रुपए से 90000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। केवल योग्य उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार कक्षा 10 पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड - 38
फिटर ट्रेड - 144
मैकेनिक मोटर वाहन - 42
मशीनिस्ट ट्रेड - 13
मैकेनिक डीजल ट्रेड - 97
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड - 40
बॉयलर अटेंडेंट - 08
टर्नर ट्रेड - 04
ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड - 08
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड - 81
भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित - 44
सर्वेयर ट्रेड - 05
वेल्डर ट्रेड - 06
आईटी एंड ईएसएम / आईसीटीएसएम / आईटी ट्रेड - 05
चयनित उम्मीदवारों को 26,600/- से 90,000/- मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल्स जनरेट कर अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन एप्लिकेशन 24 अगस्त से जारी हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 सितंबर 2021 है। उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लिकेशन फीस भी जमा करनी होगी। पदानुसार निर्धारित योग्यताएं और अन्य जरूरी जानकारियां पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।