GOVT JOBS : ITI पास के लिए रेलवे ने निकाली सरकारी नौकरी
भोपाल। भारतीय रेलवे ने 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं एवं ITI पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। रेलवे ने 2226 अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी ओपन की है। रिक्रूटमेंट प्रोसेस में पार्टिसिपेट करने एप्लीकेशन की लास्ट डेट 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।
आवेदन करने से पहले सभी प्रकार के नियम एवं शर्तों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन की स्टडी जरूर करें। अप्रेंटिस भर्ती के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष होना चाहिए। साथ ही NCVT/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 में चयन 10th और ITI दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए 100 रुपए आवेदन फीस तय की गई है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा मंडल- 663
वैगन मरम्मत दुकान कार्यालय, कोटा वर्कशॉप- 160
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल मंडल- 648
कैरिज रिपेयर वैगन शॉप ऑफिस, भोपाल वर्कशॉप- 165
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर मंडल- 570
डब्ल्यूसीआर/ मुख्यालय/ जबलपुर- 20