CM गहलोत ने उदयपुर जनाना अस्पताल के पुराने भवन का लिया जायजा

CM गहलोत ने उदयपुर जनाना अस्पताल के पुराने भवन का लिया जायजा

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में जनाना अस्पताल के पुराने भवन का जायजा लिया। उन्होंने इसके जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने वर्ष 1956 में निर्मित अस्पताल के क्षतिग्रस्त पुराने भवन की वर्तमान स्थिति तथा भावी कार्ययोजना के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा व पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक शर्मा ने प्रस्तावित भवन और सुविधाओं के संबंध में तकनीकी जानकारी दी।

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आवश्यकता होने पर और राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, रवीन्द्र नाथ टैगोर (आर.एन.टी.) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, महाराणा भूपाल (एम.बी) चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सर्किट हाउस उदयपुर में सुने अभाव-अभियोग
मुख्यमंत्री ने सुबह उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली। साथ ही त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान श्री गहलोत ने कहा कि जन राहत के कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। हर व्यक्ति की समस्या का उचित समाधान हो और त्वरित राहत मिले, इसके लिए अधिकारी समर्पित रहें।

इस अवसर पर जिला प्रभारी व राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, समाजसेवी दिनेश खोडनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय पाल सिंह लांबा, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री भुवन भूषण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और परिवेदनाओं के संबंध में जानकारी दी।

इस दौरान शहर के एक युवा चित्रकार विशाल ने मुख्यमंत्री को उनका स्कैच भेंट किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपने ऑटोग्राफ दिए। अन्य लोगों ने भी श्री गहलोत को उपरणा, पगड़ी, तस्वीरें आदि भेंट कर लोक हितकारी योजनाओं के लिए उनका आभार जताया। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट