गरमाया गौशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने का मामला, न्यायिक जांच के आदेश

गरमाया गौशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने का मामला, न्यायिक जांच के आदेश

पीएम रिपोर्ट में ठंड-उम्रदराज होने से हुई गायों की मौत

भोपाल। भोपाल के बैरासिया में रविवार को एक निजी गौशाला में 100 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मिलने का मामला गरमा गया है। इस मामले में कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो रही है। वहीं, अब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। सोमवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह एक निजी गौशाला हैं। नौ गायों का पीएम कराया गया। इसमें छह गाय बुजुर्ग होने, दो की निमोनिया होने से मौत का कारण सामने आया है।

गौशाला का संचालन प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया

प्रशासन ने निजी गौशाला का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने कहा कि गौ शाला की गायों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है। स्वस्थ गायों को दूसरे गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है। हमने मामले की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए हैं। इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि गौशाला के संचालन मंडल पर गौ हत्या का मामला दर्ज हो। साथ ही यह भी जांच हो कि चमड़े और हड्डियों का व्यापार हो रहा था। 

अमेजन-फिल्पकार्ट को चेतावनी 
प्रदेश में हो रही चायनीज मांझे की बिक्री को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिक प्लेटफार्म अमेजन और फिल्पकार्ट कंपनी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों कंपनियों से विनती कर रहा हूं कि वह चायनिज मांझे को अपने प्लेटफॉर्म पर अपनी लिस्ट से हटा दें। यह मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित है। यदि रोक नहीं लगती है तो फिर कार्रवाई की जाएगी। 

ठंड और उम्रदराज गाय की हुई मौत
टीआई बैरसिया केएन भारद्वाज ने बताया कि शुरुआत पीएम रिपोर्ट मिल गई है। इसमें मौत का कारण गायों की ठंड से मौत का कारण सामने आया है। कुछ गाय की मौत उम्रदराज होना पाया गया है। अभी इन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में एफआईआर बढ़ा सकते हैं।