मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा हनुमान मंदिर एवं श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा हनुमान मंदिर एवं श्रीनाथ जी मंदिर में किए दर्शन

श्रीनाथ जी मंदिर में पंचामृत से किया अभिषेक

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग के पूंछरी का लौठा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रीनाथ जी मंदिर में पंचामृत से अभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में संत-महात्माओं का गुरु पूजन कर आशीर्वाद भी लिया।

शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत वृक्षारोपण किया एवं वहां मौजूद आमजन से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने भरतपुर के सेवर में लुधावई स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में दर्शन किए एवं सपरिवार महंत रामदास जी महाराज का सत्कार कर आशीर्वाद लिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशभर में 200 से अधिक संत-महात्माओं का भी गुरु वंदन किया गया।

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह कोली, सुनौक्षम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट