जल जीवन मिशन में सौर ऊर्जा के नवाचार से चिमटीपुर बना प्रेरणादायी उदाहरण

जल जीवन मिशन में सौर ऊर्जा के नवाचार से चिमटीपुर बना प्रेरणादायी उदाहरण

भोपाल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवकरणीय ऊर्जा के अभिनव प्रयोग से छिंदवाड़ा जिले का ग्राम चिमटीपुर ‘हर घर जल’ की परिकल्पना को साकार करते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है। कुछ ही दिनों में इस पहल ने गांव की तस्वीर बदल दी है। सौर ऊर्जा संचालित पंप से संचालित पेयजल योजना से न केवल प्रत्येक परिवार तक सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है, बल्कि ग्रामीणजनों के जीवन को नई दिशा दी है। पहली बार घर-घर नल से पानी मिलने पर बच्चों और महिलाओं की खुशियां देखते ही बन रही थीं। जल आपूर्ति शुरू होते ही समय और श्रम की बचत हुई है, जिससे बच्चों को पढ़ाई और महिलाओं को आजीविका एवं परिवार पर अधिक ध्यान देने का अवसर मिला है।

नियमित जल आपूर्ति के साथ स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है। स्वच्छ पेयजल से बीमारियों का खतरा कम हुआ है और गांव के लोग अब स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। ग्राम की छात्रा मनिता उइके ने बताया कि पहले पानी लाने के कारण पढ़ाई बाधित होती थी, लेकिन अब घर पर ही नल से पानी मिलने से पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पा रही हैं। ग्राम की महिला श्रीमती प्रमिला उइके ने कहा कि स्वच्छ पानी उपलब्ध होने से परिवार की सेहत बेहतर हुई है और बीमारियों की आशंका नहीं रहती है।

चिमटीपुर की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि नवकरणीय ऊर्जा से संचालित योजनाएं ग्रामीण विकास का सशक्त माध्यम बन रही हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से गांव-गांव में स्वच्छ सुरक्षित और पर्याप्त जल उपलब्ध कराते हुए ‘हर घर जल’ के सपने को साकार किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार