चीन ने तवांग झड़प के बाद तैनात किए एयरक्राफ्ट, 10 लड़ाकू विमान और 7 ड्रोन दिखे

वॉशिंगटन, अरुणाचल के तवांग में भारत-चीनी सैनिकों के बीच झड़प के दो दिन बाद चीन ने अपने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए। इसका खुलासा सैटेलाइट इमेज में हुआ है। ये इमेज मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की हैं। इसके मुताबिक, भारत-चीन बॉर्डर से करीब 155 किलोमीटर दूर सैन्य गतिविधियां दर्ज की गईं।
आसानी से एयर स्ट्राइक की जा सकती है
चीन इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल दो तरीकों से करता है। पहला- मिलिट्री और दूसरा- सिविलियन के लिए। यहां चीनी एयरफोर्स के फाइटर जेट्स, हेलिकॉप्टर और ड्रोन्स को तैनात किया गया है। इनसे आसानी से एयर स्ट्राइक की जा सकती है। इमेज में 7 ड्रोन्स भी नजर आ रहे हैं।