ट्रंप-किम की दूसरी मुलाकात एशिया में किसी जगह होगी
वॉशिंगटन
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ ने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी मुलाकात ‘एशिया में किसी जगह’ पर होगी। पॉम्पिओ ने बुधवार को एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कहा, 'हम इसे एशिया में किसी जगह पर आयोजित करेंगे।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपटों के अनुसार, ‘पॉम्पिओ ने कहा कि वह ‘एक टीम भेज रहे हैं’ जो ‘वहां न केवल निरस्त्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की आधारशिला रखेगी, बल्कि उत्तर कोरिया के लोगों के सुनहरे भविष्य और प्रायद्वीप की शांति सुनिश्चित करेगी।’
ट्रंप और किम ने बीते जून सिंगापुर में एक ऐतिहासिक बैठक की थी। पॉम्पिओ ने इसके साथ ही प्योंगयांग के निरस्त्रीकरण के बदले वाशिंगटन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने के आश्वासन को संदर्भित करते हुए कहा, 'यह मेरी टीम और पूरे अमेरिकी सरकार के लिए समय है कि हम उत्तर कोरिया के साथ मिलकर इसे लागू करें और प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण करने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करे।' उन्होने कहा, ‘चेयरमैन किम ने हमें कहा है कि वह यह करने के लिए तैयार हैं और अब मिशन इसे पूरा करने का है।’
वाइट हाउस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि किम और ट्रंप के बीच दूसरी मुलाकात फरवरी के अंतिम दिनों में होगी, लेकिन यह नहीं बताया था कि यह कहां होगी। ऐसी रपट है कि बैठक वियतनाम में हो सकती है और इसके अलावा तीन अन्य शहरों पर भी विचार किया जा रहा है।