चिरंजीवी योजना में कॉक्लियर इम्प्लांट एवं डायबिटीज रोगियों के लिए पैकेज शामिल
संभागीय स्तर पर 7 मेडिकल कॉलेज में लागू होंगे पैकेज
जयपुर। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए कॉक्लियर इम्प्लांट रिप्लेसमेंट एवं डायबिटीज रोगियों के लिए पैकेज शामिल किए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए 42 करोड़ रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी है।
कॉक्लियर इम्प्लांट रिप्लेसमेंट के लिए चार पैकेज एवं टाइप-वन डायबिटीज रोगियों के लिए इन्सुलिन पम्प के पैकेज का अनुमोदन किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में प्रथम वर्ष में इसे संभागीय स्तर पर 7 मेडिकल कॉलेजों में लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।