कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त, I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा: नीतीश कुमार 

कांग्रेस 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त, I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा: नीतीश कुमार 

पटना। 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताजा बयान बता रहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है कि यह पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है और I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई काम नहीं हो रहा है।

इंडिया अलायंस में कुछ खास नहीं हो रहा 
'हमने सभी दलों से बात की, उनसे एकजुट होने और देश को उन लोगों से बचाने का आग्रह किया जो इसके इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पटना और अन्य जगहों पर बैठकें आयोजित की गईं। इंडिया अलायंस का गठन किया गया, लेकिन इसमें कुछ खास नहीं हो रहा है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस पार्टी की दिलचस्पी उनमें ज्यादा है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है। वे अभी 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं, तो 5 राज्यों के चुनाव के बाद वो खुद ही सबको बुला लेंगे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट