देश की पहली इंटीग्रेटेट पब्लिक हैल्थ लैब कोटपुतली जिला अस्पताल में प्रांरभ
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने गुरूवार को कोटपुतली जिला अस्तपाल में नवनिर्मित इंटीग्रेटेट पब्लिक हैल्थ लैब का निरीक्षण किया। चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न स्वास्थ्य जांचें एक छत के नीचे, एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने वाली यह देश की पहली इंट्रीगेटेट पब्लिक हैल्थ लैब है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इंटीग्रेटेट लैब संचालित होने से मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य जांचे करवाने के लिए अस्पताल में जांच, सैम्पल जमा कराने, रिपोर्ट प्राप्त करने, इत्यादि सुविधाएं अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होना संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला में माइक्रोबॉयोलॉजी, हेमाटोलॉजी, क्लिनिकल बायोकेम्स्ट्री, क्लिनिकल पैथोलॉजी, साइटोलॉजी और मॉलाक्यूलर बायोलॉजी इत्यादि युनिट एक ही स्थान पर एकीकृत रूप से कार्य करेंगी। उन्होंने लैब निर्माण में तकनीकी सहयोगी संस्थान सीडीसी इंडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रभावी रूप से लैब गतिविधियां संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित करने तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्थाएं निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये।
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार की कुल 10 इंटीग्रेटेट पब्लिक हैल्थ लैब संचालित की जानी है जिनमें से राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपुतली की लैब की शुरूआत कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जोधपुर के पीपाडसिटी, चित्तौडगढ़ में निम्बाहेडा, नागौर के डीडवाना, प्रतापगढ जिला चिकित्सालय, राजसमंद के नाथद्वारा, अजमेर के केकड़ी, सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी, झुंझुनंू के नवलगढ़ और दौसा जिले के लालसोट अस्पतालों में लैब निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ.रवि प्रकाश शर्मा, सीडीसी इंडिया के डॉ.मंयक द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।