मध्यप्रदेश में फिर बढ़ रहे कोविड केस, 8​ दिन में 96 केस

मध्यप्रदेश में फिर बढ़ रहे कोविड केस, 8​ दिन में 96 केस

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर फिर दिखाई देने लगा है, इसके चलते प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। मध्यप्रदेश में 24 से 31 जुलाई तक 96 नए मामले देखने को मिले हैं। संक्रमण की जद में आने वाले जिलों की संख्या 8 दिन में 4 से बढ़कर 8 तक पहुंच गई है। इधर, सागर पन्ना, छतरपुर, डिंडौरी, बालाघाट, खरगोन, सिवनी जैसे जिलों में भी नए संक्रमित मिले हैं। माना जा रहा है कि कोविड संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो, लेकिन लोगों की लापरवाही से रफ्तार तेजी से बढ़ सकती है। पिछले 8 दिनों में इंदौर में 25 और भोपाल में 20 संक्रमित मिले हैं। उधर, 24 जुलाई को प्रदेश के 52 जिलों में चार प्रमुख शहर भोपाल, इंदौरमुख शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ही संक्रमित मिले थे।