जल्द मिलेगा देश में डेंगू का टीका, क्लीनिकल ट्रायल का तीसरा फेस जारी, जानिए कब होगा लांच
नई दिल्ली, देश को डेंगू की बीमारी से मुक्त करने लगातार प्रयास चल रहा है। पैनेसिया बायोटेक अगले 2-3 साल में डेंगू का टीका लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है।
देश में डेंगू की पहली वैक्सीन होगी लांच
देश में डेंगू की पहली वैक्सीन लॉन्च करने को लेकर उत्साहित पैनेसिया बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश जैन ने कहा कि आईसीएमआर के सहयोग से वैक्सीन तैयार करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल 14 अगस्त 2024 को शुरू हो चुका है।
तीसरे फेज का ट्रायल 19 साइटों पर जारी
डॉ. जैन ने बताया “यह तीसरे फेज का ट्रायल है, यह ट्रायल पूरे देश में 19 साइटों पर जारी है। इस ट्रायल में 10,000 से अधिक वयस्कों को यह वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह तक, हम 400 लोगों को इस वैक्सीन से इम्यूनाइज कर चुके हैं। उनका कहना है कि ट्रायल बहुत अच्छे से चल रहा है और उम्मीद है कि मार्च 2025 तक 10,000 लोगों को इम्यूनाइज करने का टारगेट पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के बाद कंपनी वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग की मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर के पास वैक्सीन का एफीकेसी रिजल्ट यानी प्रभावकारिता के परिणाम पेश करेगी।
मंजूरी का करना होगा इंतजार
डॉ. जैन ने बताया कि यह एक एफीकेसी ट्रायल है, उसके बाद हमें मंजूरी का इंतजार करना होगा। प्रोटोकॉल के इंडिकेटर्स के बाद ही यह घोषित किया जा सकेगा कि वैक्सीन का ट्रायल सफल हो रहा है या नहीं। इससे जो भी नतीजे आएंगे उसको ड्रग कंट्रोलर के साथ साझा किया जाएगा।
ड्रग अथॉरिटीज की ओर से प्रोटोकॉल को मंजूरी, अगले 2 सालों में होगी लॉन्च
वैक्सीन को औपचारिक रूप से लॉन्च किए जाने के सवाल पर डा. जैन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जो कुछ हम कह और कर रहे हैं, वह सही हो। हमें उम्मीद है कि अगले दो वर्षों में हम इस वैक्सीन को भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लॉन्च कर पाएंगे। हमें ड्रग अथॉरिटीज की ओर से प्रोटोकॉल को मंजूरी मिल गई है। हमें ट्रायल से जुड़ी सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, जो हम कर भी रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों में हमारी वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।