जैसलमेर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- (दिशा) की बैठक आयोजित

जैसलमेर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति- (दिशा) की बैठक आयोजित

पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, आवास सहित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही विकसित भारत की आधारशिला: केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री

जयपुर। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही विकसित भारत की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है। साथ ही, उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकाधिक लाभ प्राप्त करें और भारत निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की जमीनी स्तर पर प्रभावी निगरानी, गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए।

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में जैसलमेर जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं, अभियानों सहित लोक कल्याण एवं सामुदायिक विकास की योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान शेखावत ने मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में शहरी एवं ग्रामीणॉंचलों की पेयजल प्रबन्धन गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबन्दी एवं पानी की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता के लिए उपयुक्त कंटीन्जेन्सी प्लान के अनुरूप निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल से संबंधित सभी गतिविधियों एवं योजनाओं की माइक्रो लेवल पर समीक्षा की जाए तथा पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर और अधिक प्रभावी एवं बेहतर प्रबंधन तंत्र विकसित किया जाए।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जल जीवन मिशन में आ रही कमियों के निस्तारण के लिए बेहतर ढंग से  समुचित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े हैंडपंपों, जीएलआर एवं ट्यूबवेल्स को जनता जल योजना के तहत शीघ्र सुचारू करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि गर्मियों व नहरबंदी के समय पेयजल वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
    
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले के जिला अस्पताल, पीएचसी एवं सीएचसी में स्वीकृत व रिक्त पदों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों एवं उपलब्ध दवाओं की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की एवं अधिकारियों को हर स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए। साथ ही नगर परिषद आयुक्त को सीवरेज तंत्र सुधारने, सफाई व्यवस्था बेहतर करने एवं अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री ने जिले में स्वीकृत सड़कों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं योजना के अंतर्गत पुरानी सड़कों के मरम्मत कार्य समय रहते पूर्ण करने पर जोर दिया। साथ ही, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब सड़कों की समस्या को सुधारने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
केन्द्रीय मंत्री ने पषुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जैसलमेर जिले के आस-पास ग्रामीणॉंचलों में गायों में फैल रहे कर्रा एवं लम्बी बीमारी व रोग के लक्षण एव रोकथाम के आवष्यक उपायों के सबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए कि वे लोगों को इस रोग के बचाव के उपायों की जानकारी देवें एवं पषु चिकित्सा टीमे गठित कर इस रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी मॉनेटरिंग सुनिष्चित करें।

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, कौशल योजनाएँ, खनिज क्षेत्र विकास योजना सहित अनेक जनकल्याण्राकारी योजनाओं एवं विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में बिन्दुवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
    
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गम्भीरतापूर्वक संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यों में आवंटित लक्ष्यानुसार त्वरित गति लाने, गुणवत्ता बनाए रखने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आमजन को समयबद्व अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

सरकार ग्रामीण विकास एवं किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध केन्द्रीय मंत्री शेखावत
     
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास एवं किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में सुधार एवं आधुनिक तकनीक के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो और किसान आत्मनिर्भर बनें।
    
बैठक में जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। जिसके संबंध में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

बैठक में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पंचायत समितियों के संबंधित विकास अधिकारीगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।