अवार में एमएम कैनाल पर पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र ही तकनीकी परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी: जल संसाधन मंत्री

अवार में एमएम कैनाल पर पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र ही तकनीकी परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी: जल संसाधन मंत्री

जयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर की ग्राम पंचायत अवार में एमएम कैनाल पर नवीन पुलिया निर्माण के लिए शीघ्र ही तकनीकी परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी।
 
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। 

इससे पहले विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र डीग-कुम्हे र की ग्राम पंचायत अवार के पास गुजरने वाली एम.एम.(मुरवारा-मंहगाया) कैनाल पर जीएसएस के पास नवीन पुलिया निर्माण की आवश्यककता के मध्यननजर प्रस्तामव तैयार किये जा रहे हैं। संसाधन उपलब्धचतानुसार अग्रिम कारवाई की जानी प्रस्ता‍वित है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट