डबल इंजन की सरकार किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: संसदीय कार्य मंत्री

डबल इंजन की सरकार किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध: संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य में किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

संसदीय कार्य मंत्री ने जोगाराम पटेल ने जोधपुर जिले की धवा पंचायत समिति  के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कडुम्बा नाडा (बड़ला नगर) में भामाशाह द्वारा निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण करने के बाद यह कहा।

5 साल में देंगे 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी

पटेल ने कहा पूर्ववर्ती सरकार में पेपरलीक की घटनाओं से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों में लगभग 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। 5 साल के इस कार्यकाल में हम 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।

जनभागीदारी से शिक्षा का संकल्प हो रहा मजबूत

पटेल ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है और जनभागीदारी से शिक्षा का संकल्प मजबूत हो रहा है। उन्होंने विद्यालय का प्रवेश द्वार बनवाने वाले गौड़ परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रवेश द्वार का निर्माण न केवल विद्यालय की पहचान को सुदृढ़ करेगा बल्कि विद्यार्थियों में भी आत्मविश्वास और गर्व की भावना उत्पन्न करेगा।

झंवर महाविद्यालय से युवाओं को मिलेंगे उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर

पटेल ने कहा युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए झंवर में महाविद्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि लूणी क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत सुविधाओं की समुचित पहुंच सुनिश्चित हो। जन भावना के अनुरूप कडुम्बा नाडा को ग्राम पंचायत बनाया गया है।

पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल अवसर और संसाधन उपलब्ध करवाने की है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे विद्यालयों की आधारभूत अवसंरचना का विकास सुनिश्चित हुआ है।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मेघवाल, बड़ला नगर प्रशासक श्रीमती शांति देवी, बालाराम,राकेश बिश्नोई,दुर्गाराम गौड़, महेन्द्र सिंह बेरू, जितेन्द्र सिंह भांडू, धवा पंचायत समिति विकास अधिकारी ओमप्रकाश, झंवर तहसीलदार देवाराम व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।