पर्व, त्योहार एवं मेले भाईचारे एवं आपसी सौहार्द्र का प्रतीक -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

पर्व, त्योहार एवं मेले भाईचारे एवं आपसी सौहार्द्र का प्रतीक -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव बरखेडा में आयोजित मां दुर्गा देवी के मेले में भाग लिया तथा मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंत्री श्री जूली ने कहा कि पर्व, त्योहार एवं मेले भाईचारे एवं आपसी सौहार्द्र का प्रतीक है जो समाज को एकरूपता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं कायाकल्प के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके उपरान्त मंत्री श्री जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव सोहनपुर, केसरपुर, चांदूकी, शाहपुर, चांदोली तथा भण्डवाडा में ग्रामीणों से जनसम्पर्क कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए मंहगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की।
इस अवसर पर श्री मोतीलाल, श्री तारा, श्री रामबाबू जाट, श्रीमती कमलेश सैनी, श्री सोनू सैनी, श्री मुकेश, श्री नीरज सैनी, श्री महेन्द्र सैनी, श्री नरसिंह चौधरी सहित बड़ी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट