भुल्लर तीसरे दौर में संयुक्त 48वें स्थान पर फिसले

भुल्लर तीसरे दौर में संयुक्त 48वें स्थान पर फिसले

गोल्ड कोस्ट
भाारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर शनिवार को यहां आस्ट्रेलियाई पीजीए चैंपियनशिप के तीसरे दौर में निराशाजनक छह ओवर 78 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 48वें स्थान पर खिसक गये हैं। भुल्लर शुक्रवार को दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर थे। उन्होंने तीसरे दौर में चार बोगी और एक डबल बोगी की। मौजूदा चैंपियन कैमरन स्मिथ (14 अंडर) ने 67 का कार्ड खेला और उन्होंने मार्क लीशमैन (11 अंडर) पर तीन शाट की बढ़त बना रखी है।