पांच सूत्रीय मांगो को लेकर वन सुरक्षा चौकीदारों ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पांच सूत्रीय मांगो को लेकर वन सुरक्षा चौकीदारों ने वन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। प्रदेश के वन समिति चौकीदारों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर भोपाल में प्रदर्शन किया तथा वन मंत्री के नाम प्रशासन को   ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन में अशोक पांडे, सावन राठौर बागली, राम सिंह  कूपगाव, कैलाश नायक जिनवानी, विजेंद्र सिंह, आनंद गिरी, रघुवीर तोमर, मुकेश आदि ,वन समिति सुरक्षा चौकीदार शामिल थे।

अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग 

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि वन विभाग में वन समितियां में कार्यरत वन समिति चौकीदारों को 10 साल की सेवा करने के बावजूद भी सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। वन समिति चौकीदार जंगलों में 16-16 घंटे ड्यूटी करते हैं। जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वन अपराधियों का सामना करते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा की किसी प्रकार की व्यवस्था वन विभाग ने नहीं की है। वन समिति चौकीदारों ने वेतन वृद्धि करने, वर्दी प्रदान करने, बीमा सुविधा देने, पेंशन सुविधा का लाभ देने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट