Good news: इंतज़ार खत्म, चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की तैयारी में सरकार!

Good news:  इंतज़ार खत्म, चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की तैयारी में सरकार!

भोपाल। मध्यप्रदेश में 32 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के अनुसार अब शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को कभ भी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मिल रही सूचनाओं के अनुसार चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मप्र शासन से मिले निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों के नियुक्ति के आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। वहीं सोमवार 20 सितंबर 2021 को हाईकोर्ट में सुनवाई होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद आदेश जारी किए जा सकते है।
बता दें कि इस भर्ती में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट का स्टे लगा है। तीन वर्षों से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे कई चयनित शिक्षकों को मजदूरी तक करना पड़ रही है। कई शिक्षक डिप्रेशन में आत्महत्या तक कर रहे हैं। 

32 हजार में 75 हो चुके हैं मौत के शिकार

चयनित शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक भूतेषचंद्रा ने बताया कि 2019 में निकली भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 32 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए थे। ये सभी नौकरी के लिए परेशान हैं। कई बार जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन भी किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिले में 480 अभ्यर्थी वर्ग एक और दो के लिए क्वालीफॉय हुए थे।

परीक्षा के पश्चात प्रदेश में सरकार बदल गई और भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाली दी गई। भूपेष ने बताया कि नौकरी का इंतजार करते-करते 75 साथी काल के काल में समां गए। इधर, स्कूल शिक्षा मंत्री ने मीडिया से कहा है कि खुदकुशी का कोई और कारण हो सकता है। सभी चयनित शिक्षकों को जल्द नियुक्ति दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।