महंगाई राहत कैंप में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बनी गोविन्दगढ़

महंगाई राहत कैंप में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बनी गोविन्दगढ़

जयपुर। महंगाई से राहत पाने के लिए महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एक ओर जहां जयपुर जिले में रोजाना लाखों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं वहीं, गोविन्दगढ़ पंचायत समिति एक बार फिर अव्वल साबित हुई है। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति महंगाई राहत कैंपों में 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने वाली राजस्थान की पहली पंचायत समिति बन गई है।

अब तक 37 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी—
कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 37 लाख 67 हजार 241 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 53 हजार 570, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 32 हजार 921, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 32 हजार 921, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 58 हजार 512, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 42 हजार 364 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 75 हजार 530, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 1 हजार 727, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 93 हजार 386, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 52 हजार 128, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 24 हजार 182 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

गुरुवार को वितरित किये गए 1 लाख 18 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड—
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1 लाख 18 हजार 524 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 16 हजार 213, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 22 हजार 84, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 22 हजार 84, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 874, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 18 हजार 173 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 16 हजार 854, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 5 हजार 762, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 8 हजार 589, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6 हजार 684, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 207 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट