होल्ड फाइलों का होगा निराकरण 21 से लगेगी पासपोर्ट अदालत

होल्ड फाइलों का होगा निराकरण 21 से लगेगी पासपोर्ट अदालत

रखे जाएंगे 1510 केस

भोपाल, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले 1510 आवेदकों की फाइल किसी न किसी कमी की वजह से होल्ड हो गई थीं। अब ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालये एक मौका देते हुए 21 फरवरी से 23 फरवरी तक पासपोर्ट अदालत लगाने जा रहा है। तीन दिवसीय इस अदालत में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में होल्ड फाइलों का निराकरण किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरसिया ने बताया कि संबंधित सभी आवेदकों को नोटिस जारी कर दिए है।

चौरसिया ने बताया कि पासपोर्ट अदालत में रखने वाले प्रकरण में तकरीबन 6 सौ से अधिक प्रकरण एडवर्स रिपोर्ट के है। इसमें आवेदकों ने अपने संबंध में जानकारी छिपाई है। वहीं तीन सौ से अधिक प्रकरण ऐसे है जिनके प्रकरण कोर्ट में चल रहे हैं। वहीं शेष प्रकरणों में कुछ में दस्तावेज की कमी, जन्म तिथि, पता परिवर्तन संबंधी जानकारी न देने के केस है। ऐसे में आवेदक पासपोर्ट अदालत में तथ्यों और दस्तावेजों को प्रस्तुत कर अपनी होल्ड फाइल का निराकरण करा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट