केबीएल एग्रो इंडस्ट्रीज एवं उसके प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स का छापा, 3 घंटे बाद अधिकारी हुए रवाना

awdhesh dandotia
मुरैना। बुधवार को मुरैना शहर में मक की कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स विभाग द्वारा शहर के तेल व्यापारी के यहां कई ठिकानों पर छापा मार कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई। शहर में मक एवं इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापा मार कार्रवाई किए जाने की खबर आग की तरह फैल गई और व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद तमाम उद्योगपति एवं व्यापारी अपने कारोबार बंद कर कर शहर से गायब हो गए।
शहर के जीवाजीगंज स्थित व्यवसायी राहुल गुप्ता के घर एवं फैक्ट्री पर बुधवार की सुबह इन्दौर से आये आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की। दोपहर बाद तक दल द्वारा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। मुरैना के वरिष्ठ व्यवसायी स्व.विशन गुप्ता दाऊ के पुत्र राहुल गुप्ता ने लगभग 2 वर्ष पूर्व लोहगढ़ स्थित क्षेत्र में केबीएल एग्रो प्रा.लि. के नाम से सरसों तेल उत्पादन की इकाई आरंभ की है। सुबह इन्दौर के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत 4 वाहनों से आयकर विभाग का दल मुरैना पहुंचा। इसमें 2 वाहन लोहगढ़ स्थित फैक्ट्री तथा दो वाहन जीवाजीगंज स्थित निवास पर पहुंचे। व्यवसायी के निवास पर उनकी माताजी तथा धर्मपत्नी के साथ काम करने वाली महिलायें मिलीं, इन्होंने व्यवसायी के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। लगभग दो से तीन घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद दो युवा अधिकारी दोनों वाहनों को लेकर अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गये। वहीं दो अधिकारी निवास में ही रूके रहे। आयकर विभाग द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति की जांच की जा रही है। इसके तहत फैक्ट्री व निवास पर अभिलेखों को खंगाला जा रहा है। मुरैना शहर के व्यवसायी केन्द्र जीवाजीगंज में इस कार्यवाही को लेकर गोपनीय शिकायतकर्ताओं के विरुद्ध आक्रोश उत्पन्न किया जा रहा है। व्यवसाईयों में चर्चा थी कि राहुल गुप्ता द्वारा अपने व्यवसाय को सुदृढ़ करने के लिये साफ सुथरा कार्य किया जा रहा है। व्यवसायी के निवास पर जांच मेंं जुटे अधिकारियों द्वारा चर्चा करने से भी इनकार कर दिया।