भोपाल-सीहोर सहित मुरैना में पनीर फैक्टरी संचालक के घर ईडी का छापा

भोपाल-सीहोर सहित मुरैना में पनीर फैक्टरी संचालक के घर ईडी का छापा

awdhesh dandotia
मुरैना। सीहोर के बहुचर्चित जय मां गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक किशन मोदी, अमित मोदी के सीहोर, भोपाल व मुरैना के आवास पर बुधवार तडके ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापेमारी के वक्त मुरैना स्थित आवास खाली पड़ा था, जहां टीम ने सिटी कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में ताला तोडकर घर के अंदर प्रवेश किया। खबर लिखे जाने तक ईडी की सर्चिंग जारी थी।

गौरतलब है कि मुरैना शहर के गणेशपुरा निवासी किशन मोदी व अमित मोदी का सीहोर में जय मां गायत्री फूड प्रोडक्ट के नाम से पनीर प्लांट है। यहां से देश के यूपी-बिहार सहित विदेशों में पनीर तैयार कर सप्लाई किया जाता है। 31 जुलाई 2024 को भी ईडी की टीमों ने सीहोर स्थित प्लांट व भोपाल स्थित आवासों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। उस वक्त अरबों रुपए की टैक्स चोरी व वित्तीय अनियमितताएं मिली थी। इसी श्रंखला में ईडी की टीमों ने बुधवार को छापामार कार्रवाई की।

दूध डेयरी से शुरू किया था कारोबार

मुरैना के मोदी बंधुओं ने वर्ष 2000 में दूध डेयरी से अपना कारोबार शुरू किया था। मुरैना शहर में अलग-अलग पर इनके द्वारा दूध डेयरी चलाकर सिंथेटिक पनीर बनाकर सप्लाई किया जाता था। फूड विभाग द्वारा कई बार इनके पनीर के सैंपल लिए गए, जो अमानक निकला। इसके बाद इनके दूध डेयरी के लाइसेंस को ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया।

मुरैना से कारोबार समेटकर सीहोर में खड़ा किया अरबों का कारोबार

मुरैना में सिंथेटिक दूध-पनीर के मामले में बदनामी होने के बाद मोदी बंधुओं ने यहां से अपना पूरा कारोबार समेटा और सीहोर में नए सिरे से प्लांट शुरू किया। चंद सालों में ही इनके पनीर की सप्लाई पूरे उत्तरप्रदेश-बिहार में होने लगी। इतना ही नहं विदेशों में भी पनीर खपाने लगे। अरबों रुपए की कंपनी खड़ी कर इनके द्वारा कारोबार किया जाने लगा।

राजनैतिक प्रतिद्धंदिता के चलते पड़े ईडी के छापे

पनीर प्लांट संचालक किशन मोदी और अमित मोदी का कारोबार जब चरम पर पहुंचा तो राजनैतिक प्रतिद्धंदिता पैदा हुई, जिसके चलते जुलाई 2024 में इनके यहां ईडी की छापेमारी हुई और बुधवार को दूसरी कार्रवाई की गई।
बॉक्स

6 सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मारा छापा

मुरैना में ईडी के चार सदस्यों की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों, 8 सीआरपीएफ जवान के साथ सुबह 5 बजे दबिश दी। टीम का नेतृत्व प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय सिंह कसाना कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार