इजरायल ने का उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला, हमास के बड़े आतंकी समेत 50 की मौत 

इजरायल ने का उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमला, हमास के बड़े आतंकी समेत 50 की मौत 

तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का बुधवार को 26वां दिन है। ताजा खबर यह है कि इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी स्थित सबसे बड़े रिफ्यूजी कैंप (जबालिया शरणार्थी शिविर) पर हमला किया। यहां 50 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें हमास के बड़े आतंकी भी शामिल हैं।

कई अरब देशों ने इसका विरोध किया 
रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल के हमले की आलोचना भी शुरू हो गई है। कई अरब देशों ने इसका विरोध किया है। कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले की निंदा करते हुए बयान जारी किए।

हमें तत्काल युद्धविराम की जरूरत: हमजा यूसुफ  
इसी बीच, स्कॉटलैंड के मंत्री हमजा यूसुफ ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा, 'मुझे जबालिया शरणार्थी शिविर में उन निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए खेद है कि दुनिया आपकी रक्षा नहीं कर सकी। मानव जीवन के लिए इस घोर उपेक्षा की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। किसी और बच्चे को मरने न दें। हमें तत्काल युद्धविराम की जरूरत है।’

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट